
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : झारखंड में सुवर्नबनिक समाज के नाम व मान को आगे बढ़ाने के लिए सुवर्नबनिक समाज के होनहार झारखंड टॉपर चास प्रखंड के कुमरी गांव निवासी स्वर्गीय आसुतोष दत्ता के पुत्र झारखंड टॉपर विवेक कुमार दत्ता को अखिल भारतीय सुवर्नबनिक समाज के सदस्यों ने रविवार को उनके आवास में जाकर उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही अखिल भारतीय सुवर्नबनिक समाज के सदस्यों ने उनके हौसले को बढ़ाते हुए हर सम्भव सहयोग करने की बात कही।
बतादे की विवेक कुमार दत्ता के पिता स्व आशुतोष दत्ता के असामयिक मृत्यु के बाद परिवार की स्थिती काफी जर्जर होने के बाद भी विवेक कुमार ने अपना होसला नहीं हारा और अपनी लगन से झारखंड बोर्ड मे झारखंड के टॉपर रैंक को हासिल किया है।
मौके पर अखिल भारतीय सुवर्नबनिक समाज के अध्यक्ष निमाई सिंह, उपाध्यक्ष श्रीधर दत्ता, महासचिव सुदीप कुमार, सचिव सपन दत्ता, महेंद्र दत्ता सहित सभी उपस्थित रहे।