
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जैनामोड़ स्थित बाँधडीह स्कूल मैदान में शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जरीडीह प्रखंड इकाई के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार नायक ने किया। इस दौरान अजय कुमार नायक ने कहा कि झारखंड सरकार जल्द से जल्द सभी पारा शिक्षकों को स्थायी एवं वेतनमान नियमावली लागू करने की पहल करे। झारखंड सरकार अगर पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो संघ जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगें। जिसके लिये प्रखंड स्तर से आंदोलन की जो रूपरेखा तैयार होगी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी सात अगस्त को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जरीडीह प्रखंड इकाई का पुनर्गठन किया जायेगा। जिसमें एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।