Live Dastak

गोमिया : विजय साव

बोकारो : गोमिया में भारत बंद को लेकर सीपीआईएम, माले, सीपीआई,राजद, झामुमो और कांग्रेस यह सभी पार्टियां एक साथ 27 सितंबर को सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध कर रही है। कांग्रेस पार्टी के गोमिया प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज सभी पार्टियां एक साथ आकर भारत बंद का आवाहन किए हुए हैं जो पूर्ण रूप से सफल हुआ है महंगाई की मार से जनता त्रस्त है और जनता का इसमें पूर्ण समर्थन है।

माले गोमिया प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मजदूर वर्ग के हितों के हितों पर लगातार हमला कर रही है और सार्वजनिक क्षेत्र को बेचने का काम कर रही है इसके विरोध में भारत बंद किया गया है। राजद नेता अरुण यादव ने कहा केंद्र की सरकार बढ़ती महंगाई को काबू करने में नाकाम रही है पेट्रोल और डीजल की महंगाई से आम जनता त्रस्त है जिस कारण आज सभी विपक्षी पार्टियां सड़क पर उतरी है। झामुमो नेता मुमताज अंसारी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार 3 कृषि काला कानून को वापस ले इस कानून से पूरा देश से लग रहा है यही कारण है कि आज 27 सितंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया है। सीपीआईएम के श्याम सुंदर महतो ने कहा आज देश में किसान आंदोलनरत हैं, बेरोजगारी चरम पर है, बिजली को भी महंगा कर दिया गया है, चार लेबर कोड कानून वापस करने संबंधी कई बातों को कहा और कहा की ऐतिहासिक बंदी है।

मौके पर विनय स्वर्णकार, अजय नायक, भोला स्वर्णकार, अमित पासवान, अभय सिन्हा, राम किशुन राम, कृष्णा सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सभी पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!