
संवाददाता : विजय कुमार साव
बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में ग्लोबल इंफ्राटेक सोलरीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान व यश आशीष ग्लोबल इंफ्राटेक के बैनर तले कोरोना वैक्सिनेशन सर्वे कैम्प का उदघाटन रविवार को गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर यश आशीष ग्लोबल इंफ्राटेक के स्टेट हेड नागेश्वर कुमार ने बताया कि झारखंड के प्रत्येक जिले, प्रखंड एवं पंचायतों में कोरोना वैक्सिनेशन का सर्वे कराया जायेगा, जिससे कि सरकार के पास इसके सही डाटा उपलब्ध हो सके। साथ ही वैसे लोग, जिन्होंने अभी तक कोरोना का वैक्सीन नहीं लिया है, उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बोकारो जिले में इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए मुकेश यादव को कम्पनी के माध्यम से नियुक्त किया गया है।
वहीं विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है।इसलिए इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सिनेशन ही है। उन्होंने कैम्प के माध्यम से लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जो लोग अभी तक वैक्सीन नहीं लिए है, वे जल्द से जल्द ले लें।उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंफ्राटेक सोलरीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी कोरोना वैक्सिनेशन पर सर्वे कर रही है।लोगो को इनके कार्यो में सहयोग करने चाहिए, जिससे कि सरकार के पास वैक्सिनेशन का सही आंकड़े उपलब्ध हो सके।साथ ही कहा कि ओमिक्रोन नाम के कोरोना का नया वायरस भारत में दस्तक दे चुका है, इसलिए लोग मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
मौके पर पंचायत के निवर्तमान मुखिया नन्दू प्रजापति, रंजीत प्रजापति, विनय साव, संदीप मिर्धा, मनोज सिंह, अरुण पासवान, रंजीत साव, गोलू सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे।