Live Dastak

संवाददाता : संजय स्वर्णकार
बोकारो : कसमार प्रखंड मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित मंजूरा मुस्लिम टोला में शुक्रवार को गोमिया विस क्षेत्र के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने 63 केवीए के नए ट्रान्सफार्मर का उद्घाटन फीताकाट व स्विच ऑन कर किया। बतादे की मंजूरा मुस्लिम टोला के सैकड़ो ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में रह रहे थे। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो को ट्रान्सफार्मर को लेकर लिखित आवेदन दिया था। इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो 48 घंटे के अंदर ग्रामीणों को नया ट्रान्सफार्मर उपलब्ध कराया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मंजूरा मुस्लिम टोला के ग्रामीणों पूर्व विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस दौरान पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि बिजली आधुनिक युग की पहली आवश्यकता है।कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता हूॅ। समस्या जिस स्तर का हो ऑन द स्पाॅट समाधान करते है। मैं जनता के हर सुख दुख में सदैव साथ रहता हूॅ और रहूंगा।
मौके पर प्रमुख विजय किशोर गौतम, सिकंदर कपरदार,  सोहेल अंसारी, शेरे आलम, अशरफ अली, मिथिलेश महतो, सोकत अली, मोहबुब आलम, शेखावत अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, अभिसर महतो, रवि महतो, रहमत आलम, मुन्ना अंसारी, नूनबाबू अंसारी, हरेन्द्र महतो, तनवीर अंसारी, मिथिलेश महाराज, समेत दर्जनों ग्रामीण तथा झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!