
संवाददाता : संजय स्वर्णकार
बोकारो : कसमार-प्रतियोगी संघ कसमार का तृतीय स्थापना दिवस समारोह बगदा में मनाया गया। जिसमें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दर्जनाधिक छात्र एवम् संघ के संस्थापक सदस्य मौजूद रहे। मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कसमार के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने छात्रों को कई गुर मंत्र दिए। उन्होंने मौजूद छात्रों को जीवन में सफलता पाने के लिए एकाग्रता के साथ निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जीवन मे सफलता की मंजिल पानी है तो मनुष्य को हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने साप्ताहिक टेस्ट सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी। इससे पहले सरकारी क्षेत्र के विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे संघ के संस्थापक सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रख प्रतियोगी छात्रों को प्रेरित किए।
मौके पर विष्णु चरण महतो, अशोक महतो, प्रदीप साव, राकेश कुमार, सोहराय महतो, संजय महतो, रंजीत कुमार, हराधन महतो, सूरज गोस्वामी, सूर्यकिरण चटर्जी, इनायत सफी, मिथिलेश कुमार महतो, नीरज भट्टाचार्य, सुभाष चंद्र पटेल सहित अन्य छात्र मौजूद थे।