
कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ स्थित तेजस्विनी महिला संघ के कार्यालय में बोकारो सीएसओ फोरम की बैठक मदर एनजीओ प्रदान संस्था के नेतृत्व में गुरुवार को आयोजित की गयी। उक्त बैठक में बोकारो जिले की 30 संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।बैठक के दौरान सभी संस्थाओं ने अपने-अपने संस्थागत कार्यों को प्रस्तुत किया. प्रदान संस्था के कार्यों को टीम कोऑर्डिनेटर जयश्री मोहंता ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदान संस्था के एग्जीक्यूटिव अमृतेश शाही ने बोकारो जिले में कोविड नियंत्रण के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जिस तरह सभी संस्थाओं ने कोविड महामारी के नियंत्रण के लिए एक साथ मिलकर काम किया है, आगे चलकर बोकारो के सामाजिक विकास के मुद्दों के लिए भी उसी तरह काम करने की जरुरत है। इस दौरान सभी संस्थाओं ने आगे साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। साथ ही सर्वसम्मति से फोरम की अगली बैठक का आयोजन 4 सितम्बर को जैनामोड़ में करने का निर्णय लिया गया।
जिला एवं प्रखंड सपोर्ट सेंटर के लिए स्वेच्छा से आगे आयीं संस्थाएं
कोविड की तीसरी लहर को रोकने और उससे बचाव के लिए प्रदान संस्था के नेतृत्व में जिला एवं प्रखंड स्तर में सपोर्ट सेंटर की स्थापना की जाएगी. जिसके संचालन के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आये –
जिला सपोर्ट सेंटर- प्रदान एवं आधुनिक महिला उत्थान समिति, बोकारो
प्रखंड स्तर के सपोर्ट सेंटर के लिए निम्न संस्थाएं आगे आयीं :-
जरीडीह से प्रदान, तेजस्विनी महिला संघ एवं शांति प्रकाश सेवा संस्थान, पेटरवार से प्रदान, भारती महिला संघ, ट्राइबल हैप्पीनेस सामाजिक संगठन, कसमार से धारा एवं ट्राइबल हैप्पीनेस सामाजिक संगठन, गोमिया से जोर, नावाडीह से आदर्श महिला विकास समिति, बेरमो से यूएमएफ, एनएचआरसीसीबी, महिला कल्याण समिति, चंद्रपुरा से नवभारत ट्रस्ट, चास से आधुनिक महिला उत्थान समिति, वर्ल्ड विज़न, महिला शिशु जन विकास समिति, क्रिएटिव एक्शन फॉर पुअर, चंदनकियारी से महिला शिशु जन विकास समिति, जन चेतना मंच।
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित :-
कार्यक्रम में संतोष कुमार सिन्हा, जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, रंजन घोष, चन्द्र शेखर, उमा शंकर ठाकुर, मुकेश कुमार, अनुप कुमार, निक्कू कु सोनी, दिनेश्वर सिंह, महेश प्रसाद, जीवन जगन्नाथ, रुबेन चौहान, जोशवा, तारकेश्वर कुमार, कृष्णा कुमार पाण्डेय, महावीर कुमार, अखिल कुमार महतो, आरती जायसवाल, अनवरी बानो, सुलेखा, गुलाब चन्द्र, नेपाल महतो, गायत्री देवी, सोनाली देवी, जयश्री मोहंता, आभा कुमारी, अमृतेश शाही, विजय ठाकुर, अंजली राय, अफज़ल अनीस, श्याम कुंवर भारती, सुलेखा राय आदि उपस्थित थे।