
संवाददाता : संजय स्वर्णकार
बोकारो : कसमार प्रखंड मुख्यालय समीप संस्कार पब्लिक स्कूल में शनिवार को क्विज व खेलकूद प्रतियोगिता समारोह आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिता समारोह में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 6 तक के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम में अवतार कुमार, द्वितीय में कोतिक महाराज व रूद्र कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया । उसी तरह से म्युजिकल चीयर में कोतिक महाराज प्रथम, अंशु कुमार द्वितीय, आशीष कुमार को तृतीय, कछुआ दौड़ में कोतिक महाराज प्रथम, कमलेश कपरदार द्वितीय, वेंकटेश्वर कुमार को तृतीय स्थान मिला।इसके अलावे संगीत तथा जेनरल नाॅलेज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय लाने वालो को स्कूल के सचिव जीवन जगन्नाथ तथा अभिभावक के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
मौके पर स्कूल सचिव जीवन जगन्नाथ ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बेहद जरूरीहै। खेलकूद से बच्चों बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है।कहा कि बच्चें अनुशासन से पढ़ाई करने पर अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है। मौके पर शिक्षक सुजित कुमार प्रजापति, शिक्षिका जूही कुमारी,के अलावे मनोज कपरदार, आलम जी समेत कई अभिभावक उपस्थित थे।