
कृष्णा दत्ता लाइव दस्तक न्यूज़ झारखंड
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर में सोनोत संताल समाज ने झामूमो बोकारो जिला अध्यक्ष हिरालाल मांझी को ज्ञापन सौपकर झामूमो केंद्रीय कमिटी से गिरिडीह लोकसभा सीट से झामूमो के वरीय कद्दावर नेता रतिलाल टुडू को प्रत्याशी बनाने की मांग की। इस दौरान सोनोत संताल समाज के केंद्रीय सचिव अनिल टुडू ने प्रेस वार्ता कर झामूमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विभिन्न आदिवासी संगठनों की मांग पर गिरीडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से झामुमो के वरीय नेता रतिलाल टुडू के नाम का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि झामूमो अगर रतिलाल टुडू को गिरिडीह से प्रत्याशी बनाती है तो वे इस सीट को जीतकर झामूमो के झोली में डालने का काम करेंगे। इस दौरान झामूमो वरीय नेता रतिलाल टुडू ने कहा कि पार्टी अगर मुझे गिरिडीह लोकसभा सीट से टिकट देती है तो इस सीट को रिकॉर्ड मतों से जीत कर पार्टी के झोली में डालने का काम करूंगा।
मौके पर अर्जुन मुखिया, अनिल उरांव, संजय रजवार, सहजाद अंसारी,अलसा सोरेन, पारस ठाकुर, सोनू कुमार, जाहिद कुरैसी, सुखदेव रवानी, कृष्णा चौहान, आजाद अंसारी, अकबर अंसारी, रमेश कुमार टुडू, जिप सदस्य सुनीता टुडू सहित सदस्य मौजूद रहे।