
बोकारो : जैनामोड़ स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रधानाचार्य विजय गौरव सिंह के नेतृत्व में इंटर हाउस खो-खो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। इंटर हाउस खो-खो चैंपियनशिप में कक्षा 4 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान स्कूल निर्देशक दिनेश सिंह ने सभी बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी साथ ही उन्होंने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता मे सीनियर छात्र मे सीबी रमन हाउस व सीनियर छात्रा मे रामानुजम ने जीत हासिल की। वही जूनियर छात्र मे रामानुजम हाउस एवं जूनियर छात्रा मे सीबी रमन हाउस ने जीत हासिल की। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों कों पुरस्कार देकर उनके हौसले को बढ़ाया। प्रतियोगिता का समापन कार्यालय संचालक, शिक्षक व शिक्षिकाओ ने मिलकर किया।
जिसमें मुख्य रूप से संजय सिंह, हर्ष चौबे, राकेश्वर सिंह, संजय रामानी, अंजू कुमारी, अंजली गुप्ता, दिनेश शर्मा, प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी आदि उपस्थित रहे।