
बोकारो : जरीडीह प्रखंड के आराजु पंचायत अंतर्गत सीधाटाँड़ टोला में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह के पहल पर जैनामोड़ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर शुक्रवार को लगवाया। जिसका ग्रामीणों ने विधिवत नारियल फोड़कर स्विच ऑन कर उदघाट्न किया। बतादे की कुछ दिन सीधाटांड़ गांव का 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को उनके आवासीय कार्यालय पहुंचकर दी थी।
मौके पर बीस सूत्री सदस्य मुरलीधर साव, निजी सचिव बिनोद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, कुलदीप सोरेन, सुरेश हेम्ब्रम, मुलेन्द्र हेम्ब्रम, जुरेश हेम्ब्रम, शक्ति सोरेन, रामलाल सोरेन, डोमन सोरेन, कार्तिक सोरेन, सुधीर किस्कु, मोटू सोरेन, बडा हांसदा, केलेश्वर हेम्ब्रम, सनातन हेम्ब्रम, जयनाथ हेम्ब्रम आदि ग्रामीण मौजूद थे।