
संवाददाता कृष्णा दत्ता
बोकारो/जरीडीह : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अरालडीह पंचायत के लेटगोड़ा टोला में पार्वती देवी के लगभग 35 वर्षीय दामाद धनीराम मांझी की मौत सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार धनीराम मांझी का शव रविवार शाम 5 बजे गांव के सड़क किनारे पड़ा हुआ था। जिसे स्थानीय ग्रामीण द्वारा उठा कर घर लाया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक धनीराम मांझी के सिर पर चोट व पैर में भी जख्म मिले। परिजनों ने आशंका जताई है कि धनीराम की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जरीडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।