Live Dastak

संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ स्थित तिलका मांझी चौक पर गुरुवार को आदिवासी सुरक्षा परिषद के जिला संयोजक दुर्गा टुडू के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम क्रांतिकारी बाबा तिलका मांझी की 237वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में भाजपा एसटी मोर्चा बोकारो जिला महामंत्री गोविंद टुडू मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान युवा सदस्यों ने आदिवासी बाबा तिलका मांझी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर बारी बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली देकर नमन किये। इस दौरान भाजपा एसटी मोर्चा जिला महामंत्री गोविंद टुडू ने कहा कि बाबा तिलका मांझी एक आदिवासी क्रांतिकारी बाबा थे। उनकी शहादत को भुलाया नही जा सकता। अग्रेजो ने उन्हें 13 जनवरी 1785 को भागलपुर के चौराहे पर स्थित एक विशाल वटवृक्ष पर सरेआम लटका दिया गया था। हजारों लोगों की भीड़ के सामने बाबा तिलका मांझी हँसते हँसते फांसी पर झूल गए। देश की आजादी के आंदोलन के पहले वो शाहिद हो गए। हमसभी युवा उन्हें नमन करते है।

मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य जितेन्द्र नारायण मुर्मू, अशोक टुडू, शिव कुमार सोरेन, विक्रम गोस्वामी, अरविंद ठाकुर, राजेन्द्र महतो, दिन मोहम्मद अंसारी, विक्की लोहरा, पन्चु महतो आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!