
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैना पंचायत भवन में शनिवार को आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ जरीडीह बीडीओ उज्ज्वल कुमार सोरेन, सीओ नरेश रजक व मुखिया सविता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने आमजनो की समस्याओं को बारी बारी से जाना व विभागीय स्टॉल में आवेदन जमा करवाकर त्वरित समाधान किये। साथ ही बीडीओ उज्ज्वल कुमार सोरेन ने पंचायत के लोगो को कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर लोगो को सतर्कता बरतने की अपिल की। उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना एक नये रूप में दस्तक दे चुका है। इसलिए क्षेत्र के लोगो कोविड 19 के दिये गए नियमो का अनुपालन करें। भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाये और मास्क का उपयोग करें। साथ ही छूटे हुए लोग जिला प्रशासन के वेक्सीनेशन केम्प में आकर परिवार के 18 से अधिक उम्र के लोगो को वेक्सीन जल्द से जल्द लगवाये।
कार्यक्रम के दौरान सीओ नरेश रजक ने दर्जनो रासन कार्ड के आवेदन को बारी बारी देखकर ऑनलाइन करवाया। साथ ही लोगो को उक्त कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की। वही बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन व सीओ नरेश रजक ने सभी विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को आमजनो के समस्याओं पर त्वरित करवाई करने का निर्देश दिए।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमरलाल महतो, वार्ड सदस्य रीता देवी, विनय कुमार सिंह, सेवामती मुर्मू, नरेश कुमार रजवार, राजेश सिंह, पूरण हेम्ब्रम, राजेश प्रजापति, नेपाल महतो सहित सभी मौजूद रहे।