
बोकारो : जरीडीह प्रखंड के बेलडीह के भुटका टांड़ निवासी सीनियर टेक्निकल एसिस्टेंट (वरीय तकनीकी सहायक) के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के शिव शकंर बेसरा का पेटरवार, बहादुरपुर, जैनामोड़ तिलका मांझी चौक, जरीडीह ब्लाक सह अंचल कार्यालय, चिलगड्डा, पिपरामोड़ सहित कई जगह पर स्वागत किया गया। शिव शंकर बेसरा बेलडीह स्थित पैतृक आवास में अपनी मौसी के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को बेंगलुरु से सीधे गाँव पहुंचे। जहां ब्लॉक में प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल सोरेन एवं सीओ नरेश रजक के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं जैनामोड़ चौक मे आतु सुसार समिति जैनामोड़ एवं दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट बोकारो के तत्वावधान में भव्य स्वागत किया गया। जहां चौक पर स्थित बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर श्री बेसरा ने माल्यर्पण किया। इस द्ओ उड़ान दौरान बाँधडीह स्थित दिशोम जाहेर गढ़ में चंद्रयान 3 की सफल परीक्षण के लिए शीश झुकाया।
स्वागत करनेवाले मे जिप सदस्य सुनीता टुडू, दिशोम जाहेर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र नाथ हांसदा, महासचिव महावीर मरांडी, विभागीय सचिव काली हँसदा, आतु सुसार समिति के अध्यक्ष सोहराय हँसदा, कोषाध्यक्ष महेश मरांडी, झामुमो नेत्री अम्बिका देवी, चंद्रदेव हेम्ब्रम, संजय मुर्मू, जीपीएस मोहनलाल ठाकुर, बीएओ पुष्पा कुमारी, संजय कुमार, पवन कुमार, विजय कुमार सहित प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी मौजूद रहे।