Live Dastak

पथलगड्डा : विवेक सिंहा

चतरा : पत्थलगड्डा प्रखंड अंतर्गत मेराल पंचायत के ग्राम जोरी के डुमरिया त्तांड में भुईयां टोला में बने चापानल वर्षों से विभागीय उदासीनता के कारण हरिजन टोला में पिछले एक साल से चापाकल खराब पड़ा है। जिसके कारण टोला में निवास करने वाले लोगों को एक किलोमीटर जाकर पानी लाते है जिससे पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस ओर प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं हैं। मामूली मरम्मत के अभाव में बेकार चापाकल बनाने के लिए टोले के लोग स्थानीय जनपतिनिधियो से कई बार गुहार लगा चुके है, पर बनाने की पहल किसी ने नही की।

वहीं ग्रामीण महिला फूलमती देवी ने बताया कि पिछले एक साल से चापाकल खराब पड़ा है, पर इसकी सुध लेने के लिए किसी के पास समय नही है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से खराब चापाकल बनवाने की गुहार लगाई है। मौके पर सुनीता देवी, मोकुजली देवी, नगिया देवी, सोनी देवी, आशीष कुमार, संदीप राम सहित सभी ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!