संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड से सटे चास प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव करहरियाँ पंचायत का साहरबेड़ा गाँव जहाँ आने जाने के लिए कोई भी सम्पर्क पथ अब तक नही बना। गौरतलब है कि गाँव के दोनों तरफ जोरिया जैसी नदी है जिसमे बरसात में पार करना भयावह हो जाता है। वही इस गांव में वोट लेने जनप्रतिनिधि चुनाव के समय आते है परंतु कागजो में यह गांव अपने अस्तित्व को तलाश रही है। वही रविवार को गाँव की महिलाओं ने पंचायत चुनाव का विरोध करते हुए जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सम्पर्क पथ बनाने की मांग की हैं। गांव की महिला राखी देवी, प्रमिला कुमारी, पूनम देवी, सुलोचना देवी, चरकी देवी, कल्याणी घटवार, चमेली देवी, लीला देवी, मंजू देवी, नमिता देवी व बिलासी देवी ने जानकारी देते हुए बताया की बरसात के समय यह गांव एक टापू जैसा हो जाता है गांव के चारो तरफ सिर्फ पानी नजर आता है बच्चों का स्कूल तक बन्द हो जाता है। और तो ओर गाँव मे किसी महिला की तबियत खराब होने पर डॉक्टर के पास ले जाना भी मुश्किल हो जाता है। गांव के महिलाओं ने बोकारो उपायुक्त से जल्द से जल्द इस गांव की सूद लेने की मांग की है।