
बोकारो : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह एवं अरजुवा पंचायत में सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया। प्रखंड अध्यक्ष कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी मुद्दों को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। जिससे आम जनता त्रस्त है। लोग भूखे पेट सोने के लिए मजबूर हैं ।
मौके पर प्रखंड प्रभारी सिन्हा लाल रजवार, नारायण रजवार, संतोष रजवार, सीता राम रजवार, पहलू रजवार, मुकेश कमार, टिंकू रजवार, नागेशर रजवार, इंद्रजीत रजवार, जगरनाथ बेदिया, रमेश महतो, उपेंद्र रजवार, राजेश रजवार, राजकुमार कमार, संजय कमार, भुनेशर रजवार सहित अनेक लोग शामिल थे।