
संवाददाता : विजय साव
बोकारो : गोमिया प्रखंड के आईईएल थाना क्षेत्र अन्तर्गत रात्रि के वक्त भटकती हुई स्कॉर्पियो गाड़ी WB 26R 6213 करमटिया के तीन नंबर खदान तक पहुंच गई रात्रि के वक्त कुहासा होने के कारण चालक को कुछ समझ नहीं आया बाहर निकलने की सोच समीप के खदान में गाड़ी पहुंच गई और एक हाथ की दूरी पर खदान थी सुबह होते ही गाड़ी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
अज्ञात गाड़ी मे किसी को न देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा आईईएल थाना प्रभारी को दिया गया घटनास्थल पर थाना प्रभारी आशीष कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए कहा कि यह गाड़ी बंगाल के पुरूलिया की है जो बरात में आई थी रास्ता भटक जाने के कारण कर मटिया तीन नंबर खदान पहुंच गयी थी।