
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया विधानसभा के कुडमी सेना प्रभारी पंकज चौधरी ने बंधु तिर्की के बयान का निंदा की। इस दौरान कुड़मी सेना प्रभारी ने कहा की विधायक बंधु तिर्की उलूल – जुलूल जरूर बयानबाजी कर रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि विधायक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है जो कुडमी जाति को एसटी में शामिल करने के बारे में बयान बाजी कर रहे उन्हें चुनाव में इसका फल मिलेगा। टोटो मिक सह समाजसेवी पंकज चौधरी ने कहा जो कुड़मी जाति पहले से ही आदिवासियों की सूची में है और इसकी लड़ाई इसीलिए लड़ी जा रही है ताकि फिर से कुर्मी कुड़मी जाति आदिवासियों की सूची में शामिल हो सके।
विधायक बंधु तिर्की को इसका समर्थन करना चाहिए ना कि बयानबाजी करना चाहिए। इस हक की लड़ाई में सभी कुडमीयो सहयोग की अपील की। तभी हमें हमारा हक मिलेगा अन्यथा हम अपने हक से वंचित रह जाएंगे।