
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सीधा बारा पंचायत के बेंदी निवासी संजू देवी काफी दिनों से पेट की केंसर बीमारी से जूझ रही है ग़रीबी के कारण पैसे के अभाव में अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं। इस संबंध में आजसू पार्टी के जिला संयुक्त सचिव राजू प्रसाद महतो एवं चतरोचटी् मिडिया मंडल प्रभारी मनोज महतो ने रोग ग्रस्त पीड़ित संजू देवी के बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह लोक सभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक पत्र के माध्यम से कहा परिवार जन लंबे समय से इलाज करा कर थक चुके हैं और आर्थिक बोझ भी परिवार के ऊपर बढ़ चुका है और हॉस्पिटल का चक्कर लगाकर भी थक चुके हैं। और पैसों के अभाव में अब घर पर ही हैं श्वेता के बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह लोक सभा सांसद एवं गोमिया विधायक से मदद की गुहार लगाई गई है। पीड़िता इनसे उम्मीद भरी निगाहों से टकटकी लगाए बैठी है।