Live Dastak

संवाददाता : विजय कुमार साव

गोमिया/बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया पंचायत के पंचायत भवन में कोविड-19 टीके के लिए खुलेआम उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां। जानकारी के अनुसार 21 जुलाई बुधवार की सुबह 9:00 बजे से ही गोमिया पंचायत भवन में कोविड-19 टीका के लिए भीड़ जमा हो गई थी, भीड़ इतनी लापरवाह थी कि सोशल डिस्टेंस नाम की इनके बीच कोई जगह नहीं थी, महिलाएं एवं पुरुष इतने बेकाबू हो गये कि पहले हम पहले हम के चक्कर में जबरन पंचायत भवन के अंदर घुसकर भीड़ लगा दिए। महिला स्वास्थ्य कर्मियों के तरफ से समझाने के बावजूद कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। सबो में टीका लेने के लिए होड़ मची थी। गोमिया पंचायत के अलावा दूर-दूर से भी लोग टीका लेने आए थे। उनमें से एक ने बताया सुबह करीब 9:00 बजे से आए हुए हैं और टीका आने में बहुत देर हो गई अगर सही समय पर टीकाकरण चालू किया हुआ होता तो इतनी भीड़ नहीं होती।

इस संबंध में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला नर्स ने कहा भीड़ की तादाद इतनी है कि लोग संभाल नहीं रहे कोई कुछ समझने को तैयार नहीं किसी ने गोमिया थाना प्रभारी को सूचना किया गया मौके पर पुलिस के दो सिपाही आए तब जाकर लोगों को संभाला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!