
बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैना बस्ती से सटे खांजो नदी में बीते दिन नहाने के दौरान तीन युवक बह गयें, जिसकी सूचना मिलने पर जरीडीह सीओ नरेश रजक और जरीडीह व पेटरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी तीनो युवकों का कुछ पता नही चल पाया। बतादे की जैनामोड़ के शिक्षक कॉलोनी निवासी मनोज रॉय का पुत्र आकाश रॉय (26), मनीष रॉय (23) व उनका फुफेरा भाई नीलेश रॉय (30) एक बेलेनो कार लेकर अपने परिजनों से घूमने की बात कह कर घर से निकले थे, जब शाम तक तीनो अपने घर नही लौटे तो आकाश रॉय की माँ ने उन्हें फोन किया, तब सभी ने कहा कि वे तीनों खांजो नदी में नहा रहे है थोड़ी देर में घर आ जाएंगे।
शाम 7 बजे जब वे तीनों घर नही लौटे तब परिजन उन्हें खोजते हुए जैना बस्ती के खांजो नदी पहुंची जहां बेलेनो कार खड़ी मिली इसके साथ ही कार में तीनों का कपड़ा ओर मोबाइल पड़ा हुआ था। परिजनों के काफी देर तक उन्हें खोजने के बाद उन्हें जरीडीह पुलिस को सूचना दी।