
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत गांगजोरी के पदना टांड़ में गुरुवार को पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जरीडीह बीडीओ उज्ज्वल कुमार सोरेन ने बॉल को किक मारकर किया। जिसमे गांगजोरी, बेलडीह, अराजू, भसकी, गायछन्दा, चिलगड्डा, अरालडीह व बाँधडीह दक्षिणी पंचायत के टीम के बीच टूर्नामेंट खेला गया। परंतु उक्त टूर्नामेंट बस औपचारिकता बन कर रह गई। टूर्नामेंट के दौरान पंचायत के मुखिया नजर नही आये और फुटबॉल मैदान में खिलाड़ियों के लिए न ही कोई समुचित व्यवस्था दिखी।
पंचायत के जेई, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक के भरोसे चला टूर्नामेंट
ग्लूकोज छोड़ सिर्फ पानी से बुझी खिलाड़ियों की प्यास, जर्सी भी दूसरों से लिया गया
टूर्नामेंट पंचायत के जेई, रोजगार सेवक व पंचायत सचिव के भरोसे छोड़ दिया गया। जिस कारण खिलाड़ियों को ग्लूकोज छोड़ सिर्फ पानी से ही अपनी प्यास बुझानी पड़ी। जैसे तैसे खिलाड़ियों को किसी से मांगकर जर्सी टूर्नामेंट खेलने के लिए लेनी पड़ी।