
कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह पिडगुल मुख्य सडक मार्ग में गायछंदा पंचायत के तीरो गांव समीप डोमानाला के पास मालवाहक तेज रफ्तार मछली लदा टेम्पू जेएच 02एडी-1860 ने विपरित दिशा की ओर से आ रही बाईक मे आमने सामने भिडंत होने के कारण बाइक सवार कसमार प्रखंड के दांतु के पिरवाटांड़ निवासी 35 वर्षीय धुरण सिंह की मौत घटना स्थल पर हो गई। वही घटना के उपरांत टेम्पो पर सवार चालक समेत पांच लोग भागने में सफल रहे।
दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने मृतक परिवार को सरकारी लाभ दिलवाने तथा गाड़ियों की गति सिमा निर्धारित करने की मांग को लेकर घंटो सडक को जाम कर दिया। सडक जाम होने के कारण राहगीरो को अपने गणतव्य स्थान तक जाने को लेकर परेशानियो का सामना करना पडा। इधर घटना की सूचना मिलते ही आजसू के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मांग को जायज बताया।
इधर घटना की खबर मिलने के बाद जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार घटना स्थल पर सदलबल जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व लोगो को सडक जाम हटाने को लेकर वार्ता किए। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगो पर डटे रहे। ऐसे मे जरीडीह अंचलाधिकारी नरेश रजक भी घटना स्थल पहुंच सरकारी लाभ दिलवाने का लिखित भरोसा देने के बाद सडक जाम हटा।