Live Dastak

संवाददाता : अनिल कुमार शर्मा

रक्तदान शिविर में शामिल हुए गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार

कथारा/बोकारो : अखिल विश्व गायत्री परिवार कथारा गोमिया के सौजन्य से कथारा स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो रक्त दान शिविर रेडक्रॉस सोसाइटी बोकारो के सहयोग से लगाया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो तथा अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार शामिल हुए। उक्त रक्तदान शिविर में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के द्वारा मुख्य अतिथियों को भव्य रूप से स्वागत किया गया एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया वही पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने अखिल विश्व गायत्री परिवार की सर्वप्रथम उक्त नेक कार्य की सराहना किया। वंही बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त इक्ट्ठा कर जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने का कार्य प्रशंसनीय है और लोगों से भी आह्वान किया कि ऐसे समाज हित के कार्यो में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और दूसरे लोगों को भी समाज हित के कार्य करने के लिए प्रेरित करें।

रक्तदान शिविर के सफल संचालन में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के सदस्य डॉक्टर नर्मदेश्वर प्रसाद, बुद्धन सर, हनुमान दयाल सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद, सीताराम सिंह, अवधेश कुमार, संतोष विश्वकर्मा, जितेंद्र चौहान, सुजीत कुमार, जयप्रकाश विश्वकर्मा, रीता सिन्हा, पुष्पा सिंह, पुष्पा बरनवाल, रेखा बरनवाल, बेबी सिंह योगदान रहा जबकि रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के तरफ से डॉक्टर यू मोहंती, डॉक्टर गणेशा साव, संजय कुमार शर्मा, राज कुमार मेहता, चुरामन मेहता, ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!