Live Dastak

संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह थाना अंतर्गत जैनामोड़ फुसरो मुख्य मार्ग के खुटरी में शुक्रवार को जैनामोड़ से फुसरो की ओर जा रही गैस लदे एलपी JH10BR 8336 ने फुसरो की ओर से जैनामोड़ जा रही 2 बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पथुरिया के 27 वर्षीय दिलदार बाउरी, सुभाष नगर के 42 वर्षीय दीपक वर्मा व एक अज्ञात युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।

108 एम्बुलेश 15 दिनों से है फेल मरीज भगवान भरोसे

स्थानीय लोगो के द्वारा घटना की सूचना मिलने पर जरीडीह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आनन फानन में पुलिस जिप में ही जख्मी लोगो को लादकर जैनामोड़ रेफ़रल अस्प्ताल इलाज के लिए ले गए। जहाँ डॉक्टर ने दो की स्थिति गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया।
जैनामोड़ रेफ़रल अस्पताल में नही है कोई एम्बुलेश की व्यवस्था
वही जैनामोड़ रेफ़रल अस्पताल में एम्बुलेश की व्यवस्था नही होने के कारण काफी मसक्कत के बाद प्राइवेट एम्बुलेश के द्वारा रेफर किये गए जख्मी लोगो को सदर अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!