
गोमिया : विजय साव
बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर स्थित देवीपुर पंचायत भवन में भाजपा ने बुधवार को सेवा और समर्पण पखवाड़ा मनाया। सेवा एवं समर्पण पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान चितरंजन साव की अध्यक्षता में 125 बुजुर्ग एवं महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं मंच का संचालन घनश्याम डे ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि में भाजपा बोकारो विधायक सह झारखंड भाजपा विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बिरंचि नारायण एवं विशिष्ट अतिथि में भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विरंचि नारायण ने अपने संबोधन में कहा ओबीसी मोर्चा के केंद्र मंत्रिमंडल में ओबीसी मोर्चा के लोगों को शामिल किया गया है मेडिकल नीट में आरक्षण दिया गया। केंद्र में और राज्य में ओबीसी मोर्चा के बहुत सारे वरीय नेता गन है और हम सभी ओबीसी से ही आते हैं आगे कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा वादाखिलाफी की गई। जिस कारण विकास की गति रुक गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण नायक, अनिल स्वर्णकार, चंदना डे, मोहन राम, लाल बाबू शर्मा रंजीत गुप्ता राजेश बरनवाल विशाल चौहान, युवा मोर्चा जिला मंत्री विनोद यादव, जिला महामंत्री विनोद पासवान, विजयानंद पटवा, अमन कुमार, गोमिया युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित यादव, साड़म मंडल उपाध्यक्ष तामेश्वर प्रजापति, अटल हलधर, शीला रानी सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।