Live Dastak

संवाददाता : विजय कुमार साव

बोकारो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया पंचायत महतो टोला में 200 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन गोमिया विधायक ने मंगलवार को किया। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक एवं कई गणमान्य मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार 2 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में थे, अंधेरे से दो हजार की आबादी प्रभावित थी जैसे ही इसकी सूचना गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो तक पहुंची तत्काल अधिकारियों से बात कर 24 घंटे के अंदर 200 केवी के ट्रांसफार्मर देने का काम किया। ट्रांसफार्मर मिल जाने से ग्रामीणों ने गोमिया विधायक का भव्य स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया।

ग्रामीणों के बीच आकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा जनता की हर सुख दुख में उनके साथ खड़े रहने का वादा किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी पीड़ा कहते हुए वृद्धा विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर गोमिया मुख्य मार्ग में बीते दिनों भारी बारिश के कारण सुनील पंसारी के घर के पीछे सरकारी नली के मिट्टी कटाव के कारण घर धसने के कगार पर है सुनिल पंसारी ने बताया कई बार पंचायत प्रतिनिधि को भी इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया 3 जुलाई को गोमिया विधायक के समक्ष अपनी पीड़ा को रखा विधायक ने उक्त स्थान का निरीक्षण कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही।

मौके पर गोमिया मंडल राजकुमार यादव, समाजसेवी किशोर बर्मन, शैलेस रवानी, दिलीप पांडेय, धीरज पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!