
संवाददाता विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : तंगहाली से तंग आकर तीन युवतियों रोजगार की तलाश में पेट की आग और भूख मिटाने के लिए 22 जुलाई को घर से भागकर हजारीबाग में भटकती हुई पुलिस को मिली। मामला बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के केवल टोला का है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व अपने घर से बिना किसी को बताए तीनों युवतियां भाग गयी। काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों को इसका पता नहीं चला, तब परिवार जनों ने पंचायत की मुखिया शोभा देवी से संपर्क किया। मुखिया शोभा देवी पूरी बात जानने के बाद गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा को उक्त घटना की जानकारी दी।
थाना प्रभारी आशीष खाखा मुखिया से परिजनों द्वारा लिखित शिकायत कराने की बात कही। इधर परिजनों द्वारा थाना को लिखित शिकायत दी गई, तभी उसी दौरान हजारीबाग सदर थाना से गोमिया थाना क्षेत्र के साडम केवल टोला के तीन युवतियों को भटकते हुए पाए जाने की सूचना दी गई। यह भी बताया गया कि इन तीनों युवतियों को पुलिस द्वारा सुरक्षित उज्वला होम में रखा गया है। सूचना पाते ही साडम पश्चिमी की मुखिया एवं उनके परिजन शुक्रवार की देर रात हजारीबाग पहुंचे, और मुफस्सिल थाना प्रभारी से मिलकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए उज्वला होम से उन युवतियों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया।
मालूम हो कि उक्त युवतियां नौकरी की तलाश में हजारीबाग में भटक रही थी, तभी एक सभ्य वाहन चालक से मुलाकात हुई और उसे स्टेशन छोड़ने का आग्रह किया। उक्त युवक युवतियों को स्टेशन ना ले जाकर स्थानीय मुखिया के पास ले गया। इसके उपरांत उन युवतियों को उज्वला होम में सुरक्षित रखा गया था। बता दें कि परिवार की दयनीय स्थिति और आर्थिक तंगी की वजह से यह युवतीयां पैसे कमाने की लालच में घर से भाग गई थी।