Live Dastak

Live दस्तक न्यूज़ झारखंड, कृष्णा दत्ता
बोकारो : काले हीरे के काले कारोबार के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने एक और कोयला डिपो का भंडाफोड़ किया है और वहां से बड़े पैमाने पर भंडारित कोयले के स्टाक को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर  पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के जाला गांव के बरटांड टोला में औचक पहुंचे चास के अनुमंडल पदाधिकारी वहां संचालित कोयले के एक अवैध डिपो को देखकर आश्चर्य में पड़ गए।  लेकिन इनके पहुंचने के पहले ही इनके आने की जानकारी लिक हो गयी और डिपो के संचालन से जुड़े सभी आर्थिक अपराधी फरार हो गए। इस डिपो का भंडाफोड़ होने के बाद यह सवाल उठता है कि क्या पिंडराजोड़ा थाना को इस कोयले के अवैध डिपो की जानकारी सचमुच नहीं थी। क्या पुलिस का सूचना तंत्र इतना कमजोर हो गया है? या पुलिस अब जानबूझ कर इस डिपो से अनजान बनने का दिखावा कर रही है। आखिरकार एसडीएम जैसे बड़े स्तर के अधिकारी को कब तक ऐसे-ऐसे धंधेबाजों के खिलाफ एक्शन में आना पडेगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे छापेमारी में इस अवैध कोयला डिपो का लंबे समय से चलाए जाने का रहस्योद्घाटन हुआ और  चास के अनुमंडल पदाधिकारी  ओम प्रकाश गुप्ता को बड़ी कामयाबी मिली। पिंड्राजोरा थाना अंर्तगत घटियाली पश्चिमी पंचायत, बोदोटांड टोला में  छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कोयला को जब्त किया गया। डिपो के अवैध संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चास के अनुमंडल पदाधिकारी को काले हीरे के काले कारोबारियों के खिलाफ दूसरे दिन भी बड़ी कामयाबी मिली है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बालीडीह थाना क्षेत्र के इलाके में छापामार कर 100 टन से ज्यादा मात्रा में अवैध कोयला जप्त किया था और कोयले के एक ऐसे अवैध भंडारण का भंडाफोड़ किया था, जिससे बोकारो औद्योगिक ओपी  के पुलिस वाले अनजान बने हुए थे। अभी बालीडीह ओपी क्षेत्र के इस मामले की जांच चल ही  रही थी की अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने एक और कोयला डिपो के अवैध संचालन की कलई खोल दी। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि किस तरीके से उक्त स्थान पर कोयले का यह अवैध डिपो संचालित हो रहा था। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा पिंड्राजोरा थाना अंतर्गत चाकुलिया में गुरूवार को छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारीत कोयला को जब्त किया गया। जब्त कोयला लगभग 150 टन है।

मौके से वजन करने वाले एक मशीन को भी जब्त किया गया। संबंधित के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!