Live Dastak

संवाददाता : संजय स्वर्णकार
बोकारो : कसमार प्रखंड अन्तर्गत सिंहपुर पंचायत मुख्यालय के सभागार में गुरूवार को आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डाॅ लंबोदर महतो,  प्रमुख विजय किशोर गौतम, बीडीओ विजय कुमार, सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, मृत्युंजय कपरदार, पंसस रेणुरंजन व श्रीकांत सोरेन उपस्थित रहे।
शिविर में नही पहुंचे वनविभाग व बैंक अधिकारी,
शिविर में वन विभाग तथा बैंक को छोड़कर सभी विभाग ने स्टाॅल लगाये थे। सिंहपुर पंचायत मुख्यालय में अव्यवस्था के बीच शिविर लगाए गए थे। शिविर में उमड़े भीड़ के बीच पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी। आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में 325 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 40 कंबल वितरण हुआ।वहीं नया राशनकार्ड  के लिए 07 ऑनलाइन हुआ, 03 डीलरों की शिकायत का आवेदन प्राप्त हुए।

अव्यवस्था के बीच जनता हुए परेशान, शिविर में नही थी पानी की व्यवस्था

मौके पर गोमिया विधायक डाॅoलंबोदर महतो ने कहा कि जन समस्याओं को सुनने व उसके समाधान की दिशा में पहल करना ही आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।जनता और अधिकारियों के बीच तालमेल बेहद जरूरी है।समस्याएं तो अनेक है, इसलिए सभी समस्याओं का निराकरण तुरंत संभव नहीं है। मगर ऐसी भी कोई समस्या नहीं है,जिसका सामाधान नामुमकिन है।कहा कि समस्या जिस स्तर की होगी,उसी स्तर पर ऑन द स्पाॅट समाधान किया जाए। सिर्फ समस्याओं को उचित प्लेटफार्म पर उठाने की जरूरत है। प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी व कर्मियों के गड़बड़ी करने पर बख्शा नहीं जाएगा।जनता को धैर्य बनाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग लेना चाहिए। श्री महतो ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि गरीबों  की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है।इस बीच शिविर में संबंधित विभाग के अधिकारी या कर्मी अनुपस्थित रहने वालों को फटकार लगाई।
मौके पर सुजित कुमार, प्रखंड के अरविंद सांडील,  सीआई जॉर्ज माल्तो, किशोर कांत, टिकु लहरी, महेंद्र नाथ महतो, दिलीप हेम्ब्रम, घनश्याम  महतो, सरस्वती सिंह, एटीएम गोमती कुमारी, विजय जायसवाल गुडु, विनोद महतो रसलीन, दशरथ महतो, संजय जायसवाल  ,सुनील महतो, दिनेश महतो, चुरामन महतो, सीताराम महतो, अक्षय महतो आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!