
संवाददाता : समर साह
चक्रधरपुर : तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन को लेकर गुरुवार शाम चक्रधरपुर की भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चक्रधरपुर के मूर्तिकार सुधीर पॉल ने श्रद्धास्वरुप जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा बनायी। जहां उपस्थित भाजपा नेताओं ने बिपिन रावत की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही हादसे में बिपिन रावत की पत्नी व अन्य 11 लोगों की गई जान को लेकर दुख प्रकट किया। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर सभी की याद में मोमबत्तियां भी जलायी गई।
मौके पर मुख्य रुप से पूर्व सांसद स्व. लक्ष्मण गिलुवा की पत्नी मालती गिलुवा,पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, राजू कसेरा, पवन शंकर पांडेय, संजय पासवान समेत अन्य मौजूद थे।