Live Dastak

संवाददाता : कृष्णा दत्ता

बोकारो/जरीडीह : जरीडीह थाना परिसर में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन बीडीओ उज्ज्वल कुमार सोरेन की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से जरीडीह सीओ नरेश रजक व सर्किल इंसेक्टर मो रुस्तम खान मौजूद रहे। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रखंड के सभी संवेदनशील जगहों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जरीडीह अंचल अधिकारी नरेश रजक ने राज्य सरकार के कोविड-19 के दिशा निर्देशों को देखते हुए क्षेत्र के सभी लोगो को कोरोना वेक्सीन लगाने की अपील की। साथ ही सोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर प्रशासन के द्वारा कड़ाई के साथ कानूनी करवाई किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के इस डिजीटल मीडिया के दौर में क्षेत्र के युवाओं द्वारा वाट्सएप्प सहित कई सोसल मीडिया ग्रुप के माध्यम के द्वारा विभिन्न पर्व त्योहारों में आपत्तिजनक पोस्ट कर शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर सभी जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा की बोकारो उपयुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर प्रशासन के द्वारा सख्त करवाई की जायेगी।

वही बैठक में बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को बकरीद पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 के तीसरे वेब को लेकर सभी को जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रखंड क्षेत्र के लोगो को अपने – अपने घरों में रहकर बकरीद मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी इस महामारी के दौर में क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना के तीसरे वेब पर बच्चो को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। वही जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मो रुस्तम खान ने थाना क्षेत्र में बकरीद के दिन विभिन्न जगहों पर विशेष पुलिस बल को तैनात कर असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर बनाये रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी पर्व त्योहार में असामाजिक तत्वो द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने पर प्रशासन कड़ाई के साथ कानूनी करवाई करेगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जरीडीह पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुई है। बैठक के मौके पर जरीडीह सीओ नरेश रजक, समाजसेवी मनोज सिंह, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, किष्टो भगत, सनत मिश्रा, राजेश सिंह, बिनोद महतो, रंजीत महतो, सतीश चन्द्र राय, सद्दीक अंसारी, मोतीम अंसारी, मुख्तार हुसैन, वकील अंसारी, खलील अंसारी, अकबर अंसारी , अबुल हुसैन, इमरान अंसारी, मो इयासिन अंसारी, मो कलाम अंसारी, मो शहीद अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!