
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने थाना क्षेत्र के बहादूपुर व जैनामोड़ में गुरुवार की देर रात दलबल के साथ होटल आर्यन इंटरनेशनल, होटल सनसाईन, होटल सिद्धि विनायक, मौर्या रेस्टोरेंट, प्रीतम होटल, स्वागत होटल, वृंदावन होटल सहित सभी होटल एवं रेस्टोरेंट में निरीक्षण किया। इस दौरान जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने सभी होटल संचालको को होटल में ठहरने वालो की आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर के साथ साथ अच्छी तरह से जांच परखकर ही ठहरने के लिए रूम देने का निर्देश दिए।
वही रेस्टोरेंट व लाइन होटल संचालको को शराब बेचने पर कड़ी कानूनी करवाई करने की बात कही। बतादे की लगातार स्थानीय लोगो के द्वारा क्षेत्र के लाइन होटल संचालको द्वारा खुलेआम शराब बेचने की शिकायत थाना में आ रही थी जिसे लेकर जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने सभी होटल निरीक्षण अभियान ।