
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पूनर्वास क्षेत्र तांतरी में नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ लोहा सिंह को शुक्रवार को जरीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी के द्वारा नाबालिक को अकेले घर में होने के कारण घर के आगंन में छेड़खानी करने का प्रयास किया गया था। जिसको लेकर 11 अगस्त को जरीडीह थाना में कांड संख्या 131/21बीते 11 अगस्त को धारा 448/354/354B/506 भादवि व 8/12 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके आलोक में जरीडीह पुलिस ने आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ लोहा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।