
जैनामोड़ : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी महेंद्र हांसदा को बुधवार को पकडकर जेल भेज दिया।महेंद्र हंसदा के खिलाफ पीड़िता की माँ ने 28 सितंबर मंगलवार को जरीडीह थाना कांड संख्या 163/21,धारा 376(1)506 एवं 4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र मानगो गांव का रहने वाला है, ओर वह शादीशुदा भी है|
बतादे की पीडिता की मां ने अपने बेटी के साथ आरोपी को अश्लिल हरकत करते पकडा था। इधर मानगो के लोगो ने बताया कि महेंद्र हांसदा बांधडीह अपने रिस्तेदार के यहां रह कर ट्रेक्टर चलाता था। इधर घटना घटने के बाद सामाजिक स्तर पर दोनो पक्षो के बीच सुलहनामा को लेकर बैठक भी हुई लेकिन बात नही बनी तो मामला थाना पहुंचा|