
बोकारो : जरीडीह प्रखंड कार्यालय में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष बलराम कुमार रवानी के नेतृत्व में शनिवार को एकदिवसीय धरना कार्यक्रम के दौरान बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन को पंचायत चुनाव सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। साथ ही बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने प्रखंड क्षेत्र में समस्याओं का जल्द निदान व जरूरतमंद लोगों को लाभकारी योजनाओ से जल्द जोड़ने की बात कही।
मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार महतो, विक्रम गोस्वामी, प्रेम प्रकाश महतो, दिनेश ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।