
संवाददाता कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह अंचल क्षेत्र के नव पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती ने जरीडीह सर्किल थाना में गुरुवार को पदभार लिया। इसके पूर्व इंस्पेक्टर शंकर कामती जगुआर एसटीएफ में पदस्थापित थे। उन्होंने बिहार के लखीसराय व जमुई, झारखंड के चतरा, धनबाद के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) व एसटीएफ जगुआर में अपनी सेवा दिया।
इस दौरान जरीडीह थाना प्रभारी ललन रविदास ने नव पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती से मिलकर बुके देकर उनका स्वागत किया। साथ ही क्षेत्र के वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।