
संवाददाता : विजय कुमार साव
गोमिया/बोकारो : बेरमो अनुमंडल के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के कुंदाग्राम के मुरपा जंगल से डेढ़ सौ बोरी स्नों फेयर को जागेश्वर बिहार पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर जब्त किया। जानकारी के अनुसार 27 जुलाई मंगलवार को जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंदाग्राम के मुरपा जंगल में डेढ़ सौ बोरी स्नो फेयर रखी जब्त की। यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी कन्हैया राम ने कहा की पुलिस अभी छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई कर कर रही है।
बतादे की इससे पहले भी 20 जुलाई को तीन टन स्नो फेयर पुलिस ने जब्त की थी। यह पदार्थ हल्का और खोखला होता है, जो बड़े पैमाने पर एलमुनियम और सिलिका से बना होता है। जिसे आमतौर पर थर्मल पावर प्लांट में कोयले के दहन के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह पदार्थ पानी के ऊपर तैरता है जो पावर प्लांट से छाई के साथ निकलता है। जागेश्वर बिहार पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी करवाई करने करेगी।