Live Dastak

संवाददाता : कृष्णा दत्ता

बोकारो : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की संयुक्त असौनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 रविवार को होने वाली है। जिसे लेकर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं बेरमो के अनंत कुमार को अपने – अपने क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के बाहर 19 सितंबर रविवार को पूर्वाह्न आठ बजे से धारा-144 लागू करने का निर्देश जारी कर दिया है। जिले के सभी 79 परीक्षा केंद्रों के बाहर 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा। इस दौरान पांच या पांच से अधिक की संख्या में व्यक्तियों के एक साथ किसी भी स्थान विशेष पर एकत्रित होने, भ्रमण करना अथवा भीड़ लगाना आदि वर्जित होगा।

किसी भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के द्वारा निषेधाज्ञा क्षेत्र अंतर्गत किसी प्रकार का कोई आग्नेयास्त्र, परंपरागत हथियार लाठी, डंडा, भाला, तीर – धनुष, फर्सा, बर्छा आदि में से कोई भी हथियार लेकर चलना, भ्रमण करना, प्रदर्शन करना अथवा उसका व्यवहार किया जाना वर्जित है। निषिद्ध क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार के अस्त्र – शस्त्र के साथ अथवा बिना किसी अस्त्र – शस्त्र के भी किसी प्रकार का कोई जुलूस, रैली, सभा, धरना एवं प्रदर्शन आदि का आयोजन किया जाना वर्जित होगा।

परीक्षा एवं परीक्षा केंद्र के कर्तव्यों से संबंधित व्यक्तियों, कर्मियों, परीक्षार्थियों, कर्मियों, परीक्षार्थियों, प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के निषिद्ध क्षेत्र अंतर्गत प्रवेश कर भ्रमण करने अथवा किसी परीक्षार्थी या परीक्षार्थियों को अनुचित रीति से सहायता अथवा सहयोग किया जाने पर प्रतिबंद्धित रहेगा।

धारा- 144 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चास अनुमंडल क्षेत्र में 52 परीक्षा केंद्र एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में 27 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!