
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
जरीडीह/बोकारो : जरीडीह प्रखंड स्थित टांड़ मोहनपुर पंचायत के जेहरा स्थल में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के द्वारा बुधवार को विधायक मद से डीप बोरिंग किये जाने पर पंचायत के आदिवासी ग्रामीणों ने विधायक कुमार जयमंगल सिंह का आभार जताया। इस दौरान झामुमो पूर्व प्रखंड सचिव सह युवा नेता सोनू सोरेन ने खुशी जाहिर करते हुए बेरमो विधानसभा में सर्वप्रथम टांड़ मोहनपुर के जेहरा स्थल में विधायक निधि मद से डीप बोरिंग किये जाने पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह का आभार जताते हुए कहा कि पूरे बेरमो विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए विधायक कुमार जयमंगल सिंह के द्वारा सभी पंचायत में डीप बोरिंग की जा रही है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि जेहरा स्थल आदिवासी समुदाय के लोगो का एक महत्वपूर्ण पूजा स्थल है जो सदियो से चली आ रही है। वैसे जगह पर विधायक कुमार जयमंगल सिंह के द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए डीप बोरिंग किया गया जो काफी सराहनीय हैं। हमसभी प्रखंड आदिवासी समाज के लोग बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह से पूरे प्रखंड में विभिन्न पंचायतो में सम्पूर्ण रूप जेहरा स्थल का जल्द से जल्द महत्वपूर्ण विकास योजनाओ के द्वारा जेहरा स्थल का विकास करने के साथ साथ सोलर पानी युक्त टँकी देने की मांग की।
मौके पर बिनोद हेम्ब्रम, करमचंद मांझी, दीपक बेसरा, मनीराम सोरेन, शीतल सोरेन, बबलू हेम्ब्रम, हरेराम हंसदा, प्रेम सोरेन, बलदेव मुर्मू, साहेब राम मुर्मू, सरयू तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, समाजसेवी सहदेव तिवारी, ठाकुर सिंह, जादू चंद हेम्ब्रम, अरविंद सोरेन सहित सभी शामिल रहे।