
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ फोरलेन चौक में सीएट टायर शॉप प्रतिष्ठान का उदघाट्न समाजसेवी दिनेश कुमार सिंह, कंपनी के सीईओ अर्पित ग्रोवर, प्रोपराइटर राहुल मित्तल, सीता देवी व कोमल मितल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दिप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान श्री मितल ने कहा कि क्षेत्र के लोगो को इस कम्पनी के टायर से सम्बंधित कार्यो के लिए 20 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर बोकारो धनबाद जाना पड़ता था। वही ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए हमने जैनामोड़ में सीएट टायर शॉप प्रतिष्ठान खोला। हमारे यहाँ सिएट कम्पनी के द्वारा टायर से सम्बंधित सारे कार्य कम्पनी मूल्य पर किया जाएगा।
वही समाजसेवी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जैनामोड़ में सीएट टायर शॉप प्रतिष्ठान के खुल जाने से लोगो को काफी सुविधा होगी। मौके पर मुख्य रूप से चेम्बर अध्यक्ष संजय सिंह, कीस्टो प्रसाद भगत, रतन लाल मितल, श्याम लाल गोयल, साजन गोयल, नीलम गोयल, राहुल कुमार सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।