Live Dastak

बोकारो : जैनामोड़ स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में गुरुवार को राखी पूर्णिमा के अवसर पर मां दुर्गा की भव्य आरती के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आचार्य आलोक उपाध्याय, बालकृष्णन ओझा, बैरागी, कौशल पांडे व राजू झा के द्वारा मां दुर्गा की भव्य आरती विधि विधान के साथ कि गई। वहीं श्रीपन्ना घोष ग्रुप के द्वारा श्रेया,सृष्टि, शीतल, प्रियंका, श्वेता, अनुष्का, आराध्या व अर्पित ठाकुर आदि बाल कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल कलाकारों ने मां दूर्गा का भव्य श्रंगार, कृष्ण वंदना, शिव तांडव आदि सुंदर नृत्य व झाकियां प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

मौके पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, सचिव मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष विक्की सरदार, पंकज जयसवाल, डॉ प्रहलाद सिंह, जन्म जय सिंह, अतुल सिंह, अर्जुन सिंह, राजू तिवारी, रामचरित सिंह, सुभाष चंद्र महतो, हीरालाल महतो, सुनील बरनवाल, अजय सिंह, उमा शंकर सिंह, राकेश सिंह, राज कुमार गुप्ता, दिनेश बरनवाल, बैजनाथ सिंह, प्रदीप महतो, सियाराम सिंह, अशोक मिश्रा, नीलकंठ मंडल, अर्जुन अग्रवाल, विष्णु भगवान, चिरैया, गोपाल पांडे समेत महिला पुरुष व बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!