
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ ट्रैकर स्टैंड स्थित भाकपा माले कार्यालय में मंगलवार को झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा (झामस) की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन प्रखंड सचिव अभिबिलाष भगत के नेतृत्व में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी जनार्दन प्रसाद, जिला सचिव कॉमरेड देवदीप सिंह, राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड मोहन दत्त व भुवनेश्वर केवट शामिल हुए। बैठक के दौरान बोकारो जिला में झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा संगठन के विस्तारीकरण पर चर्चा की गई। साथ ही प्रत्येक पंचायत में सभी गांव में ग्रामीण मजदूर की स्थिति व शोषण व उनके उत्थान पर सभी सदस्यों ने विशेष चर्चा किये। वही सभी भाकपा माले बोकारो जिला कार्यकर्ताओ ने झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा (झामस) संगठन के बैनर तले पार्टी को मजबूती देने की बात कही।
मौके पर खेलु कुमार महतो, पंचानन मंडल, हिरालाल रजवार, नरेश ठाकुर, जब्बार अंसारी, फूलचंद घासी, मोतीलाल महतो, इंद्रदेव सिंह, सोमर महतो, नरेश ठाकुर, दुर्गा सिंह, हिरालाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।