
संवाददाता : कृष्णा दत्ता
बोकारो : जैनामोड़ रेफरल अस्पताल में प्रभारी बलराम मुखी से लेकर डॉक्टर समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मरीजो के प्रति दुर्व्यवहार करते है। साथ ही डॉक्टर भी मनमाने तौर पर काम कर रहे है। जो बिल्कुल ही गलत है उक्त बातें जरीडीह कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सह बिससूत्री उपाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने रविवार को प्रेस वार्ता कर कही। उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी बलराम मुखी व स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार में अगर बदलाव नही आता हैं तो इसका लिखित शिकायत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को करने काम करेंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को आमजन भगवान समझते है परंतु निजी अस्पताल के बिचौलिये के माध्यम से ये लोग ईलाज में लापरवाही बरतकर उन अस्पतालों में मरीजो को भेजने का काम कर रहे है साथ ही रेफरल अस्पताल के डॉक्टर के भरोसे जैनामोड़ के कुछ दवा दुकान गुलजार हो रहे है। जिसका मैं पुरज़ोर विरोध करता है। रोजाना प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव से दर्जनों लोग हमारे पास अपनी व्यथा लेकर आ रहे है। जल्द ही स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता को इस संदर्भ में लिखित शिकायत की जाएगी।