
बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत जैनामोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में झामुमो युवा नेता सरजू मिश्रा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा झारखंड में 1932 खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू किये जाने पर खुशी जाहिर करते झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया। साथ ही उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो व बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने जो चुनाव के समय वादा किया था वो उन्होंने पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार झारखंड की माटी से जुड़ी हुई है। उन्होंने झारखंड में 1932 खतियान के आधारित स्थानीयता नीति लागू कर एक इतिहास लिख दिया है। उन्होंने कहा कि आनेवाले चुनाव में झारखंड के हर एक युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़ी रहेगी।