बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तांतरी दक्षिणी पंचायत सचिवालय में सोमवार को बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर आपके अधिकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ जिला भु – अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन, सीओ नरेश रजक, जीपीएस मोहनलाल ठाकुर व मुखिया टिना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान जिला भु अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन व सीओ नरेश रजक ने बारी बारी से पंचायत के लोगो की समस्याओं को सुना व त्वरित करवाई करते हुए समस्याओं का निदान किया। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियो को अधिक से अधिक लोगो को सरकार की लाभकारी योजनाओ जोड़ने का निर्देश दिए।
इस दौरान बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर पंचायत के सभी लोगो को विभिन्न प्रकार की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ मिल सके इस उद्देश्य से पंचायतवॉर सरकाए आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकम के माध्यम से आमजनो की समस्याओं का समाधान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।