बोकारो : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तांतरी दक्षिणी पंचायत में 22 नवम्बर को लगने वाले आपके-अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का रविवार को पंचायत की मुखिया टिना सिंह ने पंचायत के विभिन्न टोला में प्रचार प्रसार टेम्पो के माध्यम से करवाया।
साथ ही मुखिया टिना सिंह ने पंचायत के विभिन्न टोला घर घर जाकर लोगो को 22 नवम्बर में पंचायत भवन में आकर विभिन्न योजनाओं से जुड़कर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत के वैसे योग्य लाभुक जिनका आवास योजना में नाम जुड़वाना हो, पेन्सन योजना, रासन कार्ड में बनाना सहित मनरेगा जॉब कार्ड जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओ से जुड़ने के लिए 22 नवम्बर सोमवार को पंचायत भवन में जरूर आये।