Live Dastak

बोकारो : जरीडीह तथा पेटरवार थाना के शिमा क्षेत्र फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग के तांतरी गांगीजोरिया बालमिक्की होटल समीप मुख्य सडक पर पुलिया के पास बुधवार शाम को तीन वाहनो में जोरदार भिडंत हो गया।घटना स्थल पर पिछरी निवासी रामभजन लायक व श्रवण मांझी दोनो इस घटनग मे बाल बाल बच गए|ये दोनो होटल के बाहर कुर्सी लगाकर पेपर पढ रहे थे |फिलहाल इस घटना मे जहा तीनो ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया|घटना के बाद दोनो ओर से गाडियो की कतार लग गई|वजह सडक जाम दो घंटा रह।


घटना के संदर्भ मे प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि फुसरो की ओर से आ रही एलपीजी गैस का खाली सिलेंडर लेकर ट्रक संख्या एच आर 55 एम 1804 बालीडीह जा रही थी कि विपरीत दिशा की ओर से तेज रफ्तार सीमेंट लदा ट्रक जेएच 02 एएन 6850 के बीच सीधा भिडंत हो गया। इस दुर्घटना के कुछ मिनटों के बाद ही बोकारो से आ रही तेज रफ्तार दुर्गा ट्रांसपोर्ट की सीमेंट लदा ट्रक जेएच 09 एजी 4372 पीछे से दुर्घटना में खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया।  दोनों ट्रक में सीमेंट लदा था। दुर्घटना के लोगो की भीड़ लग गयी।  वही सीमेंट लदा दोनों ट्रक के चालक फरार हो गया। इंडियन  एलपीजी गैस ट्रक के चालक नीतीश कुमार को हल्की चोट आई है, बताया कि बिहार के डेहरी ऑन सोन से एलपीजी गैस खाली कर बोकारो जा रहा था। अचानक आगे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!